Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बतौर कप्तान मयंक का चला बल्ला, पंजाब ने दिल्ली को 167 रन का लक्ष्य

Mayank's bat as captain, Punjab aims for 167 runs to Delhi

Mayank's bat as captain, Punjab aims for 167 runs to Delhi

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 29वां और सेकंड लेग का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने दिल्ली को 167 रन का टारगेट दिया। लोकेश राहुल की जगह कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल कप्तानी कर रहे। उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में फिफ्टी लगाई। टीम ने आखिरी 5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 64 रन बनाए।

तेज रफ्तार BMW डिवाइडर से टकराई, RSS प्रांत संघचालक के बेटे की दर्दनाक मौत

पंजाब किंग्स ने 6 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। ओपनर मयंक ने 58 बॉल पर सबसे ज्यादा 99 रन की नाबाद पारी खेली। यह लीग में उनकी ओवरऑल 9वीं फिफ्टी रही। उनके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे डेविड मलान ने 26 रन बनाए। दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला।

मयंक की कप्तानी में सीजन का पहला मैच खेल रही पंजाब टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। दोनों शुरुआती झटके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिए। पहले उन्होंने प्रभसिमरन को 12 रन पर कैच आउट कराया। इसके बाद क्रिस गेल को 13 रन पर क्लीन बोल्ड किया। ओपनर मयंक ने एक छोर संभाले रखा और 8वें ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 87 के स्कोर पर पंजाब टीम को तीसरा झटका लगा। स्पिनर अक्षर पटेल ने डेविड मलान (26 रन) को क्लीन बोल्ड किया।

बाहुबली मुख्तार अंसारी की जांच लगातार कर रही है मेडिकल कॉलेज की टीम

मलान ने मयंक के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप की। पारी के 14वें ओवर में ही चौथा झटका लगा। दीपक हुड्डा एक रन चुराने के चक्कर में रनआउट हुए। कप्तान मयंक क्रीज पर टिके रहे और 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। 129 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई। आवेश खान ने मैच में शाहरुख खान को अपना पहला शिकार बनाया। शाहरुख ने मयंक के साथ 23 बॉल पर 41 रन की पार्टनरशिप की। 143 के स्कोर पर टीम ने क्रिस जॉर्डन के रूप में छठा विकेट गंवाया।

 

Exit mobile version