Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा की मायावती को दो टूक, हमें बसपा के समर्थन की जरूरत नहीं

अमरोहा । यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव में जीत के लिये किसी दल के समर्थन की जरूरत नहीं है। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जीत हासिल करती आई है और आगे भी इस सिलसिले को जारी रखेगी।

श्री मौर्य ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि भाजपा एक लोकप्रिय दल है, जो अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के लिये किये गये विकास कार्यो पर भरोसा करती है। उसे किसी चुनाव में जीत के लिये किसी अन्य दल के समर्थन की न पहले जरूरत थी और न ही आगे रहेगी।

यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर, प्रदेश की जनता चाहती है परिवर्तन : सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि 2014,2107 और 2019 के चुनावों में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतती रही है। आगे भी इन्ही की बदौलत जीत के सिलसिले को बरकरार रखा जायेगा।

पत्रकारों ने श्री मौर्य से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के उस बयान का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी (सपा) को एमएलसी चुनाव में हराने के लिये वह भाजपा का समर्थन करने से भी गुरेज नहीं करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने बसपा प्रमुख का नाम लिये बगैर कहा कि भाजपा चुनावों में जीत के लिये किसी अन्य दल का मोहताज नहीं है। पार्टी जनता के लिये किये गये विकास कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर विश्वास करती है जो उसे जीत का तोहफा देते हैं।

Exit mobile version