Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार पर भड़की मायावती, बोलीं-यूपी में सुरक्षित नहीं हैं बहन-बेटियां

मायावती Mayawati

मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला है। हाथरस में एक लड़की से हुई दरिंदगी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए रविवार को मायावती ने राज्य सरकार से ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने और ध्यान देने की मांग की है। साथ ही राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अब बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

यूपी में अपराधी बेलगाम, कानून व्यवस्था ध्वस्त : माता प्रसाद पांडेय

रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया है। इसके बाद फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है, जो अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियां भी अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे। बसपा की यह मांग है।

बता दें कि गत 14 सितंबर को प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हाईकोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने के फैसले में हस्तक्षेप से किया इंकार

हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के मुताबिक लड़की ने बलात्कार की वारदात के बारे में पुलिस को पहले कुछ नहीं बताया था मगर बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में उसने आरोप लगाया कि संदीप, रामू, लव कुश और रवि नामक युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था। विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करते हुए उसका गला दबाया। लड़की को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version