Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रा की मौत पर बोली मायावती : इस स्थिति में बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी

मायावती

छात्रा की मौत पर मायावती

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अमेरिका में पढ़ाई करने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत को लेकर त्वरित एक्शन की मांग की है।

मायावती ने कहा कि बेटियां आखिर इस स्थिति में कैसे आगे बढ़ेंगी। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा मनचलों की वजह से हुआ।

अमेरिका में पढ़ रही छात्रा सुदीक्षा की औरंगाबाद के पास सड़क हादसे में मौत

मायावती ने ट्वीट किया, ‘बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है। बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।’

कैसे हुई छात्रा की मौत

बता दें कि अमेरिका में पढ़ने वाली सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली सुदीक्षा अपने चाचा के साथ जा रही थीं, तभी उनकी स्कूटी बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गौतमबुद्ध नगर के दादरी की रहने वालीं सुदीक्षा स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बॉब्सन में पढ़ाई कर रही थीं। हाल ही में वो छुट्टियों के चलते घर आई हुई थीं। जब यह हादसा हुआ तब वह अपने चाचा के साथ बाइक से मामा के घर औरंगाबाद जा रही थीं।

दो गांवों से मजदूरी करने वाले लापता 3 युवक की 18 जुलाई के मुठभेड़ में मौत

परिजनों ने का कहना है कि जब वह औरांगबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया। कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी कमेंट करते। इसी दौरान अचानक बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया और बुलेट की टक्कर में सुदीक्षा की मौत हो गई।

Exit mobile version