गुरुग्राम के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से यूनिवर्सिटी परिसर में सननसी फैल गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी क मुताबिक, गर्लफ्रेंड के चक्कर में यह हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला फर्रुखनगर स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी का है। कहा जा रहा है कि मेडिकल के फाइनल ईयर के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना को अंजाम शुक्रवार को दिया गया था। हत्या का आरोप लक्की नाम के छात्र पर लगा है। आरोपी लॉ का छात्रा है। शुरुआती जांच में घटना के पीछे गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद बताया जा रहा है। दरअसल, मृतक का नाम विनीत है जो MBBS फाइनल ईयर का छात्र था।
नवाब मलिक ने NCB की कार्रवाई पर उठाए सवाल
स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि घटना वाले दिन यूनिवर्सिटी में पार्क के बाहर विनीत और लक्की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद लक्की ने विनीत पर फायरिंग कर दी, जिसमें विनीत घायल हो गया। आनन-फानन में विनीत को यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद लक्की और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए।
मृतक विनीत यूनिवर्सिटी में मेडिकल की फाइनल ईयर का छात्रा था। वह यूपी के शामली का रहने वाला था। पुलिस ने इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी से कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रारंभिक जांच- प्रताल में पता चला है कि लक्की और विनीत के बीच किसी छात्रा को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर लक्की ने वारदात को अंजाम दिया।