उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस वर्ष 21 अगस्त से चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी मिशन शक्ति तृतीय चरण अभियान के तहत अपराधियों को सजा दिलाये जाने के सार्थक नतीजे सामने आये है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि इस अवधि में अभियोजन विभाग ने प्रभावी पैरवी के माध्यम से चार अभियुक्तों को मृत्यु दण्ड की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है, जिनमें से फिरोजाबाद के दो मुकदमों दो अभियुक्तों तथा हाथरस व लखनऊ के एक-एक मुकदमें अभियुक्तों को मृत्यु दण्ड की सजा हुई है।
श्री अवस्थी ने बताया कि इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न जिलो में चल रहे 74 मुकदमों में 134 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है। आजीवन कारावास की सजा कराने वाले तीन शीर्ष जिलो में क्रमशः अलीगढ़, बरेली व सीतापुर है।
नेतागीरी का मतलब फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलना नहीं : स्वतंत्रदेव
उन्होंने बताया कि 89 मुकदमों में 98 अभियुक्तों को 10 वर्ष एवं 10 वर्ष से अधिक की सजा कराने में सफलता मिली है, जिनमें तीन शीर्ष जिलों में सीतापुर, बरेली व शाहजहापुर है।
इसी प्रकार 221 मुकदमों में 262 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा भी दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है, जिनमें कानपुर नगर, अलीगढ़ तथा कासगंज जिले शीर्ष पर है। इसके अलावा 977 मुकदमों में 1027 अभियुक्तों की जमानतें खारिज करायी गयी है।