Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 2 घंटे पहले पहुंचना हुआ अनिवार्य

neet admit card

नीट एडमिट कार्ड

पटना| मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी परीक्षा 2020 का आयोजन देश भर में 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच होने जा रही है। परीक्षा में छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा। परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को दो घंटे पहले आना होगा। ताकि प्रवेश के समय ही छात्रों को सारी तरीके की प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा।

सुशांत केस में सिद्धार्थ पिठानी ने बताया, 14 जून का पूरा किस्सा

इस परीक्षा के माध्यम से देश सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 70 हजार सीटों पर एमबीबीएम में नामांकन होगा। वहीं बिहार में एमबीबीएस में लगभग साढ़े 11 सौ सीटें हैं।

अनलॉक -4 की गाइडलाइंस तैयार, जानें किन-किन राज्यों में है स्कूल खोलने की तैयारी?

की वजह से प्रवेश परीक्षा में काफी विलंब हो गया है। देश के मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए लगभग 16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार से लगभग 40 हजार परीक्षार्थी एनटीए लगातार परीक्षा से संबिधित सूचनाओं को अपडेट कर रही है। परीक्षार्थी एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version