बॉलीवुड के कबीर सिंह की वाइफ वैसे तो एक हाउस वाइफ है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। मीरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा मीरा अपने फैंस के साथ बातचीत भी लगातार करती रहती हैं। मीरा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा रही है।
हाल ही में मीरा ने एक फोटो शेयर की है। जो कि चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल इस तस्वीर की खास बात यह है कि तस्वीर को उनकी नन्ही बेटी मीशा ने लिया है। गार्डन में क्लिक गई इस तस्वीर में मीरा मैट पर बैठी नजर आ रही हैं। लाडली बेटी मीशा के लिए मां मीरा ने खास बातें लिखी हैं और बताया है कि वह कितना गौरवांवित महसूस कर रही हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं रिया,एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हुई
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी प्यारी बेटी की आंखों से। वह कैमरे के साथ शानदार होती जा रही है और मैं एक गौरान्वित मां की तरह महसूस करती हूं कि वह अपनी कला के शौक का विकास कर रही है। मैं तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी और तुम्हारे पीछे भी रहूंगी, क्योंकि मेरी बेटी तुम चमकने वालों में से हो।’
बता दे कि मीशा की ली हुई इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस मीशा की फोटोग्राफी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, जल्द ही शाहिद कपूर की तस्वीर खींचने की मांग भी कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मीशा अपने पापा की भी एक बेहतरीन तस्वीर लेंगी।