Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मीरापुर उपचुनाव: वोटिंग शुरू होते ही हंगामा, मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप; पुलिस पर पथराव

By-Election

By-Election

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने सत्तापक्ष बीजेपी पर हमला बोला है। उसने आरोप लगाए हैं कि कुंदरकी ,मीरापुर ,सीसामऊ समेत तमाम उपचुनाव वाली सीटों पर बीजेपी सत्ता जुल्म कर रही है। यही नहीं, सपा ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है और उसे चेतावनी दी है कि वह अपने खिलाफ जन आंदोलन के लिए तैयार रहे।

कई जगह हंगामा

मतदान के दाैरान कई केंद्रों पर हंगामा हुआ तो किथाैड़ा में सपा ने पुलिस पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया। ककराैली में ग्रामीणों ने मतदान करने से रोकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दाैरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।

बता दें कि ककराैली में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी चुनाव प्रचार के दाैरान ककराैली को ही जनसभा के लिए चुना तो वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्ीन ओवैसी भी यहां मतदाताओं की नव्ज भांपने पहुंचे और इसी क्षेत्र में जोर दिया।

ककरौली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने जाने से रोकने का आरोप लगाया। विरोध में जाम लगाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

ककराैली में तैनात पुलिस फोर्स माैके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रोड जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा। बताया गया कि इस दाैरान पथराव भी किया गया। हालांकि पुलिस फोर्स ने स्थिति संभाली। फिलहाल यहां मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।

इस बात पर हुआ विवाद

ककरौली में सुबह सात बजे मतदान केंद्र पर मतदान जैसे ही शुरू हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह कहा गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य मार्ग पर उतर आए और पुलिस का विरोध किया। ग्रामीणों ने रोड जाम का एलान भी किया। इस दाैरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ समेत तमाम उपचुनाव वाली सीटों पर भाजपा सत्ता जुल्म कर रही है और पुलिस के माध्यम से वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा है। वोटर इस सबसे डरे बिना, घबराए बिना घरों से निकले और वोट जरूर डालें और बीजेपी को चुनाव हराएं। चुनाव आयोग के काले कुकर्म उजागर हो चुके हैं। चुनाव आयोग अपने खिलाफ जनांदोलन को तैयार रहे।’

Exit mobile version