Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मर्सिडीज ने लाँच की नयी ईलेक्ट्रिक EQE 500 4Matic SUV, कीमत 1. 39 कराेड़ रुपये

EQE 500 4Matic SUV

EQE 500 4Matic SUV

लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज की भारतीय इकाई ने आज अपने वैश्विक पोर्टफोलियो से टॉप इंड लक्जरी ईलेक्ट्रिक वाहन ईक्यूई 500 4मैटिक एसयूवी (EQE 500 4Matic SUV) लॉन्च की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ईक्यूई एसयूवी मर्सिडीज-बेंज के लक्जरी बीईवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी, जो भारत के लिए योजनाबद्ध बीईवी रोडमैप को रेखांकित करेगी।

अपने एसयूवी अवतार में नया ईक्यूई 500 (EQE 500 4Matic SUV) अपनी श्रेणी का अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक विद्युतीकरण डिजाइन के संयोजन से लक्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन अनुभव को फिर से परिभाषित करता है।

इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी

उसने कहा कि फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर चलने वाली बैटरी से यह लैस है। फ्रंट और रियर एक्सल दोनों पर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 300 किलोवाट की पावर और 858 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह केवल 4.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 90.56 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है।

Exit mobile version