नई दिल्ली। बीते साल कई कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च हुए थे, जिन्होंने शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन ही मुनाफा दिया। इनमें से एक मेटल कंपनी Shyam Metalics and Energy (SMEL) है। एक्सपर्ट इस कंपनी में स्कोप देखते हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका शेयर भाव 400 रुपए के स्तर को पार कर लेगा।
उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में भी आई तेजी
कितना है शेयर भाव: बीएसई इंडेक्स पर वर्तमान में (Shyam Metalics and Energy) का शेयर भाव 308 रुपए के स्तर पर है, जो आईपीओ के इश्यू प्राइस के बेहद करीब है। आपको बता दें कि आईपीओ का इश्यू प्राइस 303-306 रुपये तय किया गया था। हालांकि, जब कंपनी शेयर बाजार में एंट्री की तो लिस्टिंग के दिन ही (Shyam Metalics and Energy) का भाव इश्यू प्राइस से करीब 30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
इस कंपनी का शेयर भाव 461.15 के ऑल टाइम हाई लेवल को भी टच कर चुका है। ये स्तर पिछले साल जुलाई महीने में था। हालांकि, इस साल बिकवाली हावी रही और फरवरी महीने में शेयर का भाव 288.85 रुपए तक आ गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। (Shyam Metalics and Energy) के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 7,855 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, रिकवरी के बाद बाजार में गिरावट
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मेटल स्टॉक (Shyam Metalics and Energy) को बाय रेटिंग दी है। मतलब ये हुआ कि खरीदने की सलाह दी गई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 400 रुपए प्रति शेयर तया किया है, जो 30 फीसदी तक की संभावना को दर्शाता है।
शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1,223 अंक चढ़ा
कंपनी के बारे में: कोलकाता स्थित (Shyam Metalics and Energy) कंपनी लॉन्ग स्टील उत्पाद (एंगल/गर्डर/सरिया) और फेरो अलॉय का कारोबार करती है। वहीं, 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 40 से ज्यादा वितरकों का टीम स्थापित कर रखी है। ओडिशा के संबलपुर और पश्चिम बंगाल में जमुरिया और मंगलपुर में इसके कुल तीन कारखाने हैं।