नई दिल्ली। उमस भरी गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने सुखद खबर दी है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चार से पांच दिनों भारत के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के उत्तरी और तटीय इलाकों औऱ केरल में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
मां के नाम PM मोदी के पत्रों के संकलन ‘लेटर्स टू मदर’ का विमोचन 17 सितंबर को
बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-केंद्रीय हिस्से में कम दबाब बन रहा है, जो कि आंध्र प्रदेश के तटों को भी साथ जोड़ रहा है। भरतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच कम दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम औऱ उत्तरी पश्चिमी तेलंगाना की ओर बढ़ेगा। मानसून गर्त अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है, जो कि राजस्थान के गंगानगर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला है। मानसून गर्त का पूर्वीय अंत गुरुवार यानि कि 17 सितंबर तक दक्षिण में सामान्य स्थिति में रहेगा।
पाक वायुसेना का विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सुरक्षित
समुद्र तल पर एक अपतटीय गर्त दक्षिणी गुजरात तट से उत्तरी कर्नाटक तट तक चल रहा है। ऐसी स्थितियों को देखते हुए ही भारत के प्रायद्विपीय क्षेत्रों में मौसम विभाग भारी और तेज बारिश की उम्मीद कर रहा है। अभी तक देश के उत्तरी-पश्चिमी इलाकों में से मानसून के जाने के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं।