उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में बिजली बिल मीटर रीडर द्वारा घर में अकेली महिला को हड़काते हुए बिजली चोरी के आरोप में जेल भिजवाने की कथित धमकी के बाद बदहवास महिला की गिरने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी किसान शिव सिंह कुशवाह के घर आज शाम एक मीटर रीडर बिल निकालने पहुंचा, उसी वक्त शिव सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रामबेटी अपने दो बच्चों साथ घर पर थी। महीने का बिल 239 रुपये निकला।
बसपा के पूर्व एमएलसी इकबाल के ठिकानों पर ED की छापेमारी
जिस पर मीटर रीडर ने रामबेटी को बिजली चोरी करने का आरोप लगाते उन्हें जमकर हड़काया और पांच हजार रुपये की मांग की न/न देने पर बिजली चोरी में जेल भेजने की धमकी दी।
परिजनों का आरोप है कि मीटर रीडर की बात सुनकर रामबेटी घबरा गईं और जमीन पर गिर पड़ी। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौका पाकर मीटर रीडर अपने साथियों सहित वहां से भाग निकला। रामबेटी की मृत्यु पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी और बिजली विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। माहौल खराब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में मीटर रीडर के विरुद्ध तहरीर दी है।
‘साथ निभाना साथिया 2’ की ‘कोकिलाबेन’ आजमा चुकी हैं कॉमेडी में लक
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी। मीटर रीडर पर लगाये आरोप की जांच की जा रही है।