Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हर्ष फायरिंग के दौरान अधेड़ की मौत

revolver

revolver

गाजीपुर। सुहवल थानाक्षेत्र के मुरतपुरवां गांव में सोमवार की बीतीरात बारात में हुई हर्ष फायरिंग (firing) में गोली लगने से घायल मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा निवासी लक्ष्मण कुशवाहा (60) की मौत (Death) हो गई। इससे पूरे बारात में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हर्ष फायरिंग करने वाला युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई।

चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा निवासी रामसूरत सिंह के पुत्र धन्नजय की शादी सुहवल थाना क्षेत्र के मुरतपुरवा निवासी सियाराम सिंह की पुत्री सोनी से तय थी। बारात में शामिल एक युवक द्वारा तमंचे से कई बार हवाई फायर किया गया। लोगों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया, मगर वह नहीं माना।

इसी दौरान युवक ने दोबारा फायर किया, मगर गोली फंस गई। जिसे निकालते समय गोली बगल में खड़े लक्ष्मण के पेट में जाकर सीधे लग गई। गोली लगने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी होते ही घरवालों में कोहराम मच गया।

Sri Lanka Crisis: पूर्व पीएम के घर को भीड़ ने किया आग के हवाले, सेना ने संभाला मोर्चा

उधर इस गोलीकांड के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला बारात में शामिल युवक मौके से फरार हो गया। बारात में गोली चलने की सूचना पर एएसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया भारी पुलिस बल के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे। पूरी जानकारी लेने के साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सुहवल पुलिस को निर्देशित किया। घायल को इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मृत्यु हो गई।

सुहवल प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि हर्ष फायरिंग में गोली लगने से अधेड़ की मौत के बाद दूल्हे के भाई द्वारा अज्ञात के खिलाफ दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version