मिलिंद सोमन फिटनेस के मामले में अच्छे-अच्छे यंगस्टर्स को टक्कर देते हैं। वह 55 साल के हैं और अभी भी उन्हें देखकर लड़कियों की धड़कनें रुक जाती हैं।
मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह धोती पहनकर शर्टलेस रैम्पवॉक कर रहे हैं। उनके इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा भी दिखाई दे रही हैं, जिनके एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। मिलिंद का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
फॉलोअर्स ने की तारीफ
मिलिंद सोमन ने 26 साल पहल अलीशा चिनॉय के गाने ‘मेड इन इंडिया’ में धोती पहनकर रैम्पवॉक किया था। 26 साल बाद उन्होंने इस मोमेंट को फिर से रिक्रिएट किया। बेयर चेस्टेड मिलिंद सिर्फ धोती पहनकर रैम्प पर उतरे और बैकग्राउंड में मेड इन इंडिया गाना बज रहा था।
https://www.instagram.com/reel/CUSI9tsoyf_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=64d5841e-a112-430c-b840-b861ff034539
मिलिंद ‘सुपरमॉडल ऑफ द इयर 2’ के रैम्प पर थे। मिलिंद को रैम्प वॉक करते देख मलाइका अरोड़ा और अनुषा उन्हें चीयरअप कर रही थीं। वहीं क्लिप पर मिलिंद की वाइफ अंकिता का कॉमेंट है, हर वक्त इतना हॉट दिखना लीगल कैसे है? वहीं फॉलोअर्स ने भी मिलिंद की तारीफ की है।
फिटनेस पर पीएम भी फिदा
मिलिंद सोमन फिटनेस के मामले में पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन हैं। वह हेल्दी डायट लेते हैं और जमकर वर्कआउट भी करते हैं। 55 साल की उम्र में भी उनके लुक्स और बॉडी गजब ढाती है।
रंजीत की शादी से खुश नहीं थे रिश्तेदार, एक्टर की सास से कह दी थी जहर देने की बात
यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक सेशन के दौरान मिलिंद से पूछा था कि उनकी असली उम्र क्या है। मिलिंद सोमन कोरोना का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने घर पर ही ट्रीटमेंट और अच्छे खानपान के बदौलत बहुत कम दिन में वायरस को हराया था।