अमौसी हवाई अड्डे पर मंगलवार को कस्टम दल के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी जब दुबई से आई एक फ्लाइट में करीब दो लाख 70 हजार की विदेशी सिगरेट और पाकिस्तान निर्मित 13,800 रुपये कीमत की ब्यूटी क्रीम पकड़ी गई।
तस्करी कर लाए जा रहे कुल दो लाख 83 हजार 800 रुपये का माल को जब्त कर लिया गया है। माल को सीज कर जांच की जा रही है।
कस्टम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दुबई से पैक्स ट्रैवेलिंग के रूप में फ्लाइट संख्या एसजी-138 से आए डिब्बों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान जांच में 18,000 विदेशी सिगरेट स्टिक मिलीं। इनमें 4,800 स्टिक मेड इन इंडोनेशिया, 1,800 स्टिक डनहिल ब्रांड मेड इन स्विटजरलैंड और 11, 400 पाइन सुपर स्लिम मेड इन कोरिया की पकड़ी गई। इनकी कुल कीमत 2, 70 लाख है। इसी के साथ कस्टम टीम ने पाकिस्तान निर्मित 138 ब्यूटी क्रीम के पैकट बरामद किए हैं जिनकी कीमत 13,800 है। सिगरेट और ब्यूटी क्रीम को जब्त कर लिया गया है। सीज किए गए माल की कुल कीमत 1,83,800 रुपये है। पैक्स ट्रैवेलिंग के माध्यम से इसे दुबई से लखनऊ लाया जा रहा था।
लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक पाबंदी, खाताधारक निकाल सकेंगे केवल 25 हजार रुपए
कस्टम अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है कि इसे किसने भेजा और ये माल किसको दिया जाना था। इसके पीछे कौन सा गैंग है जो दुबई से विदेशी सिगरेट औ ब्यूटी क्रीम की तस्करी कर रहा है और इस गिरोह ने दुबई से कितनी बार माल भिजवाया है।
यहां बता दें कि इससे पूर्व कस्टम टीम ने अक्टूबर माह में भी दुबई से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की थी। सितंबर माह में एयरपोर्ट पर कस्टम दल के सदस्यों की मुस्तैदी से सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी। कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा के मुताबिक कमिश्नर वीपी शुक्ला के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे अभियानों के तहत टीम को आज फिर से एक बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को दुबई से लखनऊ आई फ्लाइट से यह सिगरेट बरामद की गई है।
गौरतलब है कि दुबई, शरजाह से आने वाली फ्लाइट से विदेशी सिगरेट की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसके इन फ्लाइट पर कस्टम की टीम विशेष चौकसी बरत रही है। इसके अलावा दुबई और शरजाह से आने वाली फ्लाइट से बड़े पैमाने पर सोने की भी तस्करी की जाती है। हालांकि लखनऊ एयरपोर्ट पर विगत कई महीनों में सोने की बरामदगी कई बार की जा चुकी है।