महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत के लिए जनपद के प्रभार मंत्री रूरा पहुँच गए। यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत किया।
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार कानपुर देहात आ रहे हैं। राष्ट्रपति प्रेसिडेंटियल ट्रेन से कानपुर आ रहे है। राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिये यूपी सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री महेशचन्द्र गुप्ता कानपुर देहात पहुंच गए।
प्रभारी मंत्री रूरा स्टेशन पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंटियल ट्रेन से उतरकर झींझक और रूरा स्टेशन में रुकेंगे। जहां वो अपने परिजनों और मित्रो से मुलाकात करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्लेटफार्म और रेलवे परिसर में आम लोगो को रोक दिया गया है।
38 साल पहले भारत ने रचा था इतिहास, कपिल देव की कप्तानी में बना था विश्व विजेता
कानपुर देहात पहुंचे प्रभारी मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति अपने जन्मस्थान आ रहे है। उनका स्वागत करने के लिये वो बदायूं से कानपुर देहात पहुंचे है। रूरा स्टेशन पहुंच राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे फिर इसके बाद बदायूं के लिये प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है।