Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिर्जापुर में दलित सेवादार की गला रेतकर हत्या

murder

मंदिर के पुजारी की हत्या

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र में रविवार की मध्य रात्रि में मंदिर के पुजारी के सहायक की मंदिर में धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के धहरौरा गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर के पुजारी मुन्ना (40) की अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। मुन्ना मंदिर की साफसफाई के अलावा रखवाली भी करते थे।

पाकिस्तान के लोगों से परेशान टिकटॉक स्टार जन्नत मिर्जा ने छोड़ा देश

उन्होंने बताया कि रविवार की रात में किसी समय अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत्यु की सूचना सुबह मंदिर पर आरती पूजन के लिए लोगों के आने के बाद हो पाया। खोजी कुत्ते की सहायता ली गयी पर कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है। शीघ्र अपराधियों को पकड़ा जायेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। उत्तेजित भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

Exit mobile version