उत्तर प्रदेश में नही रहा अपराधियो को पुलिस का डर खुलेआम दे रहे पुलिस को चुनौती देकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लेकर पीड़ित ने कोतवाली वृंदावन में शिकायती पत्र दिया है।
जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि लेनदेन को लेकर उसके मकान पर हमला बोलते हुए पथराव के साथ-साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की है।
मथुरा के कोतवाली वृन्दावन की चौकी से चन्द कदमो की दूरी पर बसी घनी आबादी गौरानगर कालौनी बीती देर रात्रि गोलियों की आबाज से थर्रा उठी। मामला पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है। उपद्रवियों द्वारा पथराव के साथ कि गयी कई राउंड फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित पक्ष ने नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ढाबे में घुसी पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी, बाल-बाल बचे
पीड़ित महिला प्रियंका ने बताया कि सोमवार को पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पिता से कालौनी के ही रहने वाले बंटी दत्त से कुछ कहासुनी हो गयी थी, लेकिन बंटी के पिता के समझाने के बाद समझौता हो गया, लेकिन देर रात्रि जब वह घर पर अकेली थी, तभी बंटी अपने कई साथियों के साथ घर पर आया और पथराव करने लगा, जब उसने विरोध किया तो उसने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग कर दी।
जिससे उसके परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।