नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में शुक्रवार शाम बदमाशों ने एक जिम मालिक को गोली (Shot) मार दी। जानकारी के मुताबिक एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल को 3 लोगों ने उनके ऑफिस में घुसकर गोली मारी है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। घायल अवस्था में जिम मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। साथ ही महेंद्र के परिवार से भी पूछताछ कर किसी आपसी रंजीश की जानकारी जुटाई जा रही है।
अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल को बदमाशों ने क्यों गोली (Shot) मारी, उनके साथ क्या दुश्मनी थी। क्या ये बदमाश किसी के लिए काम करते हैं, अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है।
मोदी सरकार का नया साल का तोहफा, इन सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज
पुलिस भी पूरी जांच से पहले बयान जारी करने से बच रही है। अब एक तरफ लोगों पर गोली चल रही है तो दूसरी तरफ राजधानी में गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और धार दी है।