Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

B-Tech के छात्र के साथ यूनिवर्सिटी में कुकर्म, आरोपी HoD गिरफ्तार

मथुरा स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी के एचओडी पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्र के साथ कुकर्म किया। पीड़ित छात्र ने अपने साथ हुई इस घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद नाराज परिजनों ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जिला हाथरस की तहसील सादाबाद निवासी 18 वर्षीय छात्र ने करीब 15 दिन पहले बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था। आरोप है कि 30 नवंबर की शाम लगभग 5.30 बजे एचओडी अभितांसू पटनायक ने छात्र को यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित अपने आवास पर डाउट क्लीयर करने के बहाने बुलाया और फिर कुकर्म किया।

छात्र ने अपने साथ हुई इस घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर आईपीसी की धारा-377 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सुहागरात पर दूल्हे ने दोस्तों संग किया गैंगरेप, ससुरालीजन फरार

वहीं पीड़ित छात्र के वकील पीएल गौतम ने बताया कि देखिए हमारा बच्चा जीएलए में पढ़ता था, वहां के एचओडी ने उसके साथ कुकर्म किया गया है। इस मामले में जीएलए यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश की गई तो कैमरे के सामने कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए।

इस मामले में वृंदावन के थानाध्यक्ष अजय कौशल के अनुसार, मामले की जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को सौंप दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version