Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रहस्मय ढंग से लापता स्कूल प्रबंधक आगरा से सकुशल बरामद, जांच में जुटी पुलिस

missing school manager found

missing school manager found

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से नौ दिन पूर्व रहस्मय ढ़ंग से लापता हुये स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने आगरा से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज यहां कहा कि 25 फरवरी को एक विधालय के प्रबंधक रामप्रताप रहस्मय ढ़ंग से लापता हो गये थे। उनकी मोटर साईकिल, हैलमेट, मोबाइल व एक पैर का जूता नहर के पास से बरामद किया गया था।

शराब माफिया और पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल, 2 आरक्षी निलंबित, 20 लाइन हाजिर

परिजनों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के लिये अपहरण का यह मुकदमा था। उनकी पत्नी ने सात लोगों को नामजद किया था। पुलिस की जांच जारी थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात आगरा के वाह थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में अचानक यह आ जाते है और वहां से एक व्यक्ति के मोबाइल से डायल 112 पर सूचना कराते है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

डेब्यू सीरीज में 27 शिकार के साथ अक्षर पटेल ने 42 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

शरीर पर खरोंज का भी निशान नही है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। बयानों में विरोधाभास है। इसके मद्देनजर विवेचना अभी जारी है।

Exit mobile version