उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सिसोलर क्षेत्र में आज शाम चौबीस घंटे से गायब एक महिला का शव कुए में उतराता मिला । उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम भँमई निवासी राकेश वर्मा गांव में सब्जी बेच अपने परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार की शाम उसकी पत्नी ललिता अचानक गायब हो गयी। राकेश व उसके परिजनों ने उसकी देर रात तक तलाश करते रहे । बुधवार की शाम ललिता का शव गांव के शिव कलिया कुंये में उतराता मिला ।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाज चढ़े STF के हत्थे
पुलिस ने ललिता के शव को कुंये से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया आशंका है कि उसकी कहीं और हत्या कर कुयें में फेंका गया ।