Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिशन शक्ति कार्यक्रम : जिनमें अकेले चलने के हौंसले हैं, उनके पीछे एक दिन होते हैं काफिले

मिशन शक्ति Mission Shakti

मिशन शक्ति

लखनऊ। डॉ.  एपीजे अब्दुल कलाम  प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में वीमेन एम्पावरमेंट (महिला सशक्तीकरण ) विषय पर विशेष वेबिनार का आयोजन टीक्यूप 3 के माध्यम से किया गया। प्रो. पाठक ने कहा कि उद्यमिता केवल शहरों तक ही सीमित नहीं है। गावों  में भी उद्यमिता की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि, अगर आज यहां पर आयी हुईं उद्यमी महिलाएं अपनी केस स्टडीज को हमारे विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्रों एवं छात्राओं के साथ साझा करें  , तो विश्वविद्यालय  इन केस स्टडीज को बढ़ावा देगा।

असम चुनाव : बीजेपी के 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी , तीन मुस्लिमों को दिया टिकट

कार्यक्रम का समन्वय प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर आये  सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सच्चाई और हृदय से अपने विचार रखे हैं।

कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिसके पहले चरण में दीक्षा अवस्थी, स्ट्रेटेजिक बिज़नेस कंसलटेंट एवं  सोशल इंटरप्रेन्योर  रोमा  बतेजा , को फाउंडर, नॉलेजइस्टिक रिसर्चर एवं ब्लॉगर इकनोमिक टाइम्स  , निकिता तिवारी , को-फाउंडर नीरेक्स  टेक्नोवट एवं मानसी ढोलकिया ,सीईओ ,ग्लोबल मेन्टल हेल्थ एसोसिएशन ने प्रतिभाग किया।

दीक्षा अवस्थी ने एस डी जी ड्रिवेन एंट्रेप्रेन्योरशीप गोल्स , मानसी ढोलकिया ने मेन्टल और  इमोशनल इंटेलिजेंस पर अपने विचार साझा किये।  निकिता तिवारी  ने बड़े ही सहज तरीके से अपने स्टूडेंट लाइफ से उद्यमी बनने तक के सफर को बच्चों के साथ साझा किया इन्होंने शूल नामक टेक्नोलोज़ी को बनाया। जिसमें लगाए गए सेंसर की मदद से किसान विषम पर्यावरण में भी फसल उगा सकता है।

वेबिनार के दूसरे सत्र में सोशल मीडिया प्राइवेसी , और महिलाओं हेतु कार्य स्थान संबधित समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसमे डॉ पवन दुग्गल साइबर एक्सपर्ट व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ने इस विषय से संबंधित कानूनी व्यस्थाओं के बारे में बताया।  आईपीएस  प्रो. त्रिवेणी सिंह ने विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से इस वेबिनार के प्रतिभागियों को जागरूक किया। पूजा शास्त्री ने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के संतुलन पर जोर दिया। इस अवसर पर  जैक्सन ने साइबर सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय बताये नदीम मुर्तज़ा ने कानूनी धाराओं के बारे में बताया।  डॉ अनिल कुमार एस.  पी.  ए. द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा शुक्ला और अदिति त्रिपाठी ने किया।

 

Exit mobile version