नई दिल्ली। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Women’s Cricket World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों से शानदार जीत दर्ज करने के बाद मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian team) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 62 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस बार के बाद कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का गुस्सा टॉप ऑर्डर की बैटर्स पर निकला है। मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि पिछले मैच और इस मैच में भी हमारी बॉलर्स ने अच्छा काम किया, लेकिन बैटिंग यूनिट को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पार किया 20 हजार रनों का आंकड़ा
मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मिली हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई और एक समय लगा था 280 का स्कोर बनेगा। लेकिन हमने मैच में वापसी की और अंत में रनों पर रोक लगाई विकेट निकाले। यह ऐसा टारगेट था जिसका पीछा किया जा सकता था, लेकिन इसके लिए टॉप ऑर्डर को रनरेट का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए था। हमारी एक बैटर को अंत तक बैटिंग करनी होगी।’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिताली राज बनीं विश्व की नंबर एक वनडे बल्लेबाज
मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, ‘लाइट्स में बहुत एक्स्ट्रा बाउंस था, लेकिन ऐसा नहीं था कि खेलने लायक स्थिति नहीं थी, हम इससे बेहतर कर सकते थे। बैटिंग यूनिट को बेहतर होना होगा। बॉलर्स ने अच्छा काम किया है, पिछले मैच में भी किया था, लेकिन बैटर्स को आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होगा।’ न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम (Indian team) 46.4 ओवर में 198 रनों पर सिमट गई। हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंद पर 71 रन ठोके, लेकिन तब तक मैच हाथ से लगभग निकल ही चुका था