बॉलीवुड एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक (Helena Luke) का रविवार को अमेरिका में निधन हो गया। डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने हेलेना के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ने 80 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए थे।
हेलेना (Helena Luke) को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ (1985) के लिए याद किया जाता है। उन्होंने ‘दो गुलाब’ (1983), ‘आओ प्यार करें’ (1983) और ‘साथ साथ’ (1982) में भी काम किया था। हेलेना के निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है।
हेलेना (Helena Luke) ने अपने दौर के बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी। लेकिन मिथुन और उनकी पहली पत्नी हेलेना की शादी 4 महीने में ही चल सकी थी। एक पुराने इंटरव्यू में हेलेना ने मिथुन के साथ अपनी शादी को एक ‘धुंधला सपना’ कहा था।
स्टारडस्ट मैगजीन से बात करते हुए हेलेना ने कहा था, ‘मैं बस ये विश करती हूं कि काश ऐसा ना हुआ होता। उन्होंने मुझे ये यकीन दिलाने में ब्रेनवॉश किया था कि मेरे लिए बने पुरुष वही हैं। बदकिस्मती से, वो कामयाब हो गए थे।’ पहले कभी इस तरह की भी अफवाहें थीं कि वो मिथुन से अपने शिकवे दूर करके फिर उनके साथ आने वाली हैं। इस बात पर हेलेना ने कहा था, ‘मैं कभी उनके पास नहीं जाऊंगी, भले वो सबसे अमीर आदमी हों। मैंने एलीमनी भी नहीं मांगी थी, ये बस एक बुरा सपना था, जो अब खत्म हो चुका है।’
यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव टला, 13 नवंबर की जगह अब इस दिन होगा मतदान
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मिथुन ने हेलेना के पिता से वादा किया था कि वो उनकी बेटी को ‘दुनिया का 9वां अजूबा’ मानकर ट्रीट करेंगे। लेकिन वो हेलेना को अकेला छोड़ देते थे। इंटरव्यू में हेलेना ने बताया था, ‘मैंने उनपर सच में यकीन कर लिया था जब उन्होंने कहा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं। लेकिन जब मैंने उन्हें बेहतर समझना शुरू किया तो एहसास हुआ कि वो अपने अलावा किसी से प्यार नहीं करते। वो बहुत इमैच्योर थे और मैं उनसे कई साल छोटी थी, फिर भी मुझे उनसे बड़ा महसूस होता था।’
रविवार सुबह ही की थी आखिरी फेसबुक पोस्ट
हेलेना ने रविवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट की थी। अपनी पोस्ट में हेलेना ने लिखा था, ‘अजीब लग रहा है। बहुत मिले-जुले इमोशंस हैं और पता नहीं क्यों… बहुत कन्फ्यूजिंग महसूस हो रहा है।’