Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधायक रितेश गुप्ता को पाकिस्तान से मिली परिवार समेत जान से माँरने की धमकी

threat call from pakistan

threat call from pakistan

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता को वीडियो कालिंग और व्हाट्सएप के जरिए परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है।

धमकी देने वाले व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में भी अमर्यादित शब्द कहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को बताया कि गलशहीद थानाक्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक रितेश गुप्ता ने गलशहीद थाने में एक तहरीर दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 31 जनवरी को सुबह करीब 11.30 बजे उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कालिंग और विडिओ कालिंग के जरिए धमकी दी गई है जिसमें अज्ञात फोनकर्ता ने विधायक समेत परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी अपशब्दो का इस्तेमाल किया गया है।

लखनऊ विधानसभा के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, सिविल हॉस्पिटल में एडमिट

पाकिस्तानी मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग से कॉल करने वाले ने खुद को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रहने वाला बताया है। विधायक रितेश गुप्ता की तहरीर पर मुरादाबाद की थाना गलशहीद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की काल उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी आ रही हैं।जिसको लेकर सुरक्षा ऐजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं, और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

दिनदहाड़े दो बच्चे लापता, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, जांच में जुटे आला अधिकारी

इससे पहले भी विधायक रितेश गुप्ता को पाकिस्तान से धमकी मिली थी, तब मुरादाबाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी, अब फिर विधायक को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उनके आवास और कार्यालय पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।

Exit mobile version