Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MLC Election: बृजेश सिंह ने वापस लिया नामांकन, चुनावी मैदान में डटी पत्नी अन्नपूर्णा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (MLC Election)  में वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह (Brijesh Singh) ने गुरुवार को अपना पर्चा वापस ले लिया। चुनाव मैदान में उनकी पत्नी एवं पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह डटी हुई हैं।

इस सीट पर भाजपा ने डॉ. सुदामा पटेल और सपा गठबंधन ने उमेश यादव को उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले नामांकन पत्रों की जांच के दौरान लोकदल के जयराम पांडेय का पर्चा खारिज हो गया।

चुनाव में बृजेश सिंह के पर्चा वापस लेने को लेकर सोशल मीडिया में भी सरगर्मी बढ़ गई है। वाराणसी के केन्द्रीय कारागार में बंद बृजेश सिंह ने दूसरी बार निर्दल प्रत्याशी के तौर पर्चा भरा था।

MLC Election: मिर्जापुर में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय

वर्ष 2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह को भाजपा ने समर्थन दिया था। उन्होंने सपा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना कुमारी को करीब 1900 मतों से पराजित किया था।

MLC Election: दो सपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द, BJP की निर्विरोध जीत तय

बृजेश को कुल 3038 वोट मिले थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की मीना सिंह को 1084 वोट मिले थे।

Exit mobile version