कोरोना संक्रमण से जहां लोगों ने अपनों को खोया है, वहीं आंशिक बंदी से लोगों के काम-धंधा भी प्रभावित हुए हैं। इस आपदा के दौरान गरीबों को राशन की समस्या न हो इसके लिए योगी सरकार ने निशुल्क खाद्यान देकर संजीवनी का काम किया है।
गौरतलब है कि जिले में गरीब परिवारों को राहत देने के लिए मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर 3 जून से जनपद के 4 लाख 65 हजार कार्ड धारकों में से अब तक 4 लाख 23 हजार कार्ड धारकों को निशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है।
जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जनपद में 15 जून तक निर्धारित 18 लाख 70 हजार यूनिटों पर 5 किलो प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के लिए निशुल्कि राशन वितरण गुरुवार से शुरू हो गया है।
दिल्ली में अनलॉक का दूसरा चरण: फिर से दौड़ी मेट्रो, गुलजार हुए बाजार
95 प्रतिशत कार्ड धारकों को मिला निशुल्क राशन
उन्होंने बताया कि 95 प्रतिशत परिवारों को निशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है। राशन वितरण का जायजा लेने के लिए सुबह से ही जिला प्रशासन की टीमें अलग-अलग जगहों पर जाकर दुकानों का निरीक्षण कर रही है।
राशन डीलर राजेश रंजन ने बताया कि प्रति यूनिट को 5 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। राशन मिलने के बाद गरीबों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
चारमंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, सात घायल, राहत बचाव कार्य जारी
लाभार्थी विजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कामकाज बन्द हो गया था। सरकार ने हम गरीबों को बड़ी राहत दी है। क्षितिज नाथ ने कहा कि सरकार ने किसी भी प्रकार के जातिपांति एवं पार्टीवाद का भेदभाव नहीं किया है। हर गरीब को राशन निशुल्क राशन दिया है। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। लाभार्थी विजय सिंह गौतम, कुसुम, आबिदा, अब्दुल वाहिद, शाहिदा, निर्मला निषाद समेत अन्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गरीबों की सरकार की संज्ञा दी।