Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर : मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के बैंक खाते सीज होने पर पार्टी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में है और देश में बहु-दलीय व्यवस्था को बचाने के लिए न्यायपालिका को दखल देना चाहिए। खरगे ने बैंक खाते सीज होने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का भी एलान किया।

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार (Modi Government) ने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) , के खातों को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से तुरंत पहले सीज कर दिया है।’ खरगे ने लिखा कि ‘ये लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। भाजपा (BJP) ने असंवैधानिक पैसा इकट्ठा किया है और भाजपा चुनाव में उसका इस्तेमाल करेगी, लेकिन जो पैसा हमने लोगों से चंदा लेकर इकट्ठा किया, उसे सीज कर दिया गया है!’

‘न सैलरी का पैसा, न बिल का भुगतान’, चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की फ्रीज हुए अकाउंट

खरगे ने कहा कि ‘कांग्रेस  मोदी सरकार (Modi Government)  के इस अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) ने कहा यही वजह है कि मैंने कहा है कि देश में भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे। हम न्यायपालिका से अपील करते हैं कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था (Multi-Party System) और लोकतंत्र को बचाया जाए।’

Exit mobile version