Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान विरोधी है मोदी सरकार, इसका सामान्य किसान से कोई लेना-देना नहीं : आप

AAP Party

AAP Party

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में दिल्ली के एक भी किसान से एमएसपी पर फसल की उपज नहीं खरीदी है, जो यह साबित करता है कि वह किसान विरोधी है।

आप विधायक श्री चड्ढा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि (भारतीय खाद्य निगम) एफसीआई ने 2015 के बाद से दिल्ली के बाजारों से एक रुपए की भी कोई खरीद नहीं की है। हमारे अधिकारियों, मंडी अध्यक्षों, और हमारे मंत्रियों ने लगातार केंद्र को पत्र लिखे हैं और यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों से फसल की उपज एमएसपी पर खरीदे।

मौसम विज्ञानी रामविलास पासवान का 6 पीएम की कैबिनेट में मंत्री बनने का था रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में किसी भी संस्था ने हमारे किसानों की मदद नहीं की है, जिससे किसान को अपनी उपज कम कीमत में बेचनी पड़ रही है। दिल्ली के किसान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की असंवेदनशीलता और झूठे वादों के कारण निजी व्यापारियों की दया पर निर्भर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ ही हफ्तों पहले देश के किसानों से कहा था कि रिफाॅर्म बिल किसानों और मंडियों के खिलाफ नहीं है, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का फायदा मिलता रहेगा और मंडियां भी अपना कामकाज करती रहेंगी, लेकिन दिल्ली के किसानों को तो एमएसपी का कोई फायदा ही नहीं मिला। दिल्ली का गरीब किसान जो दिन-रात कड़ी मेहनत करता है, ताकि हमारी थाली में अनाज पहुंच सके, उसके साथ यह धोखा है। केन्द्र सरकार ने दिल्ली के किसानों को बिचैलियों के हाथों में लुटने के लिए छोड़ दिया है और दिल्ली के किसान एमएसपी से कम भाव पर अपना अनाज बेचने को मजबूर है।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन

श्री चड्ढा ने कहा कि अब यह साफ हो चुका है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है और इसे एक सामान्य किसान से कोई लेना-देना नहीं है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह एफसीआई का कर्तव्य है कि वो दिल्ली के किसानों की मदद करे, लेकिन उनका रवैया अब सबके सामने है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को किसानों को हुए इस भारी नुकसान पर जवाब देना चाहिए, क्योंकि उनकी सरकार की उदासीनता से ही किसानों को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है?

Exit mobile version