Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों के प्रति मोदी सरकार का ‘अमानवीय’ व्यवहार बेहद घिनौना है : जरनैल सिंह

Jarnail Singh

Jarnail Singh

किसान आंदोलन को लेकर कथित रूप से नरेंद्र मोदी सरकार के अड़ियल व्यवहार से व्यथित होकर आत्महत्या करने वाले संत राम सिंह के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने राम सिंह की ‘हत्या‘ की है।

पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि किसानों के आंदोलन में शामिल संत राम सिंह की तरफ से उठाया गया यह कदम आत्महत्या नहीं बल्कि मोदी सरकार द्वारा की गई ‘हत्या‘ है।

डोनाल्ड ट्रम्प की 2016 चुनावी जीत में रूसी हैकरों की भूमिका नहीं : व्लादिमीर पुतिन

जरनैल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का किसानों और किसान आंदोलन के प्रति ‘अमानवीय‘ व्यवहार बेहद घिनौना और निंदनीय है।

आप नेता ने अपील की कि केंद्र अपना असंवेदनशील व्यवहार छोड़ कर किसानों की मांगों को तुरंत स्वीकार करे। उन्होंने ने कहा कि दिल्ली आंदोलन के दौरान संत बाबा राम सिंह समेत अब तक 20 से अधिक किसान और समर्थक कड़ाके की सर्दी, बीमारियों और हादसों के कारण मारे गये हैं।

जिसके मद्देनजर न केवल मोदी सरकार को ‘अड़ियल‘ रवैया छोड़ना चाहिए, बल्कि ‘शहीद’ होने वाले इन किसानों के परिवारों की मदद के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारों की ओर से एक विशेष नीति का ऐलान करना चाहिए, जिसके अंतर्गत इनका सारा कर्ज माफ किया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और उचित मुआवजा भी पीड़ित परिवारों को दिया जाए।

Exit mobile version