Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, आडवाणी जी ने अपने हाथों से खिलाया केक, देखें Video

lal krishna advani birthday

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने आडवाणी जी के घर पहुँचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इसके पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर भी आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आडवाणी जी को बधाई देते हुए कहा कि वह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं।


उनका जन्म 8 नवंबर को कराची के एक सिंधी परिवार में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। आडवाणी का परिवार विभाजन के बाद भारत आकर मुंबई में बस गया। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेता आडवाणी जी के घर पहुँचकर केक काटा और उन्हें खिलाया। आडवाणी ने भी पीएम मोदी को केक खिलाया। इस दौरान आडवाणी से मिलने आए नेताओं ने उनके संग बैठकर चर्चा भी की।

कारांची के हिन्दू सिंधी परिवार में हुआ था जन्म

भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम किशनचंद आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी है। उनके पिता पेशे से एक उद्यमी थे। आडवाणी का परिवार विभाजन के बाद भारत आकर मुंबई में बस गया।

आडवाणी जी ने शुरुआती शिक्षा कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल से ग्रहण की थी। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, सिंध के डीजी नेशनल स्कूल में दाखिला लिया। यहां उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ द बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। उनकी पत्नी का नाम कमला आडवाणी है। उनके बेटे का नाम जयंत आडवाणी और बेटी का नाम प्रतिभा आडवाणी है।

भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं आडवाणी

लाल कृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं। इससे पहले वह 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं।

पद्म विभूषण से सम्मानित आडवाणी जी

वह उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी थी। 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 2015 में उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Exit mobile version