Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी-योगी सरकार आप की सरकार है, जन-जन की सरकार है : मौर्य

Deputy CM Keshav Maurya

Deputy CM Keshav Maurya

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास हुआ है एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से करोड़ो जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जा रहा है।

विकासखंड विशुनपुरा के मुख्यालय मंशाछापर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर श्री मौर्य ने रविवार को कहा “ मोदी सरकार और योगी सरकार आप की सरकार है, जन-जन की सरकार है। आपके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जा रही है।”

सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अब सामूहिक विवाह समारोह कुशीनगर में होगा इसकी तिथि जल्द ही तय होगी।

सामाजिक संतुलन की भावना का संदेश देता है मंत्रिमंडल विस्तार : योगी

उन्होंने कहा कि जो पंजीकृत श्रमिक घर पर भी अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं उसे भी 55 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । इस क्रम में आगे उन्होंने रामावतार प्रसाद, नेपाल ,मदन यादव और जीतेंद्र को घर पर शादी के लिए चेक भी प्रदान किया।

उन्होनें कहा “ हम आपके हैं और आप हमारे हैं। आपने हम पर विश्वास जताया तो हम आपके परिवार के सदस्य हैं। बेटे और बेटियों को पढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि चाहे गरीबी आड़े आवे किंतु चुनौतियों को स्वीकार करें और अपने बच्चे को पढ़ावें।”

Exit mobile version