उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास हुआ है एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से करोड़ो जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जा रहा है।
विकासखंड विशुनपुरा के मुख्यालय मंशाछापर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर श्री मौर्य ने रविवार को कहा “ मोदी सरकार और योगी सरकार आप की सरकार है, जन-जन की सरकार है। आपके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जा रही है।”
सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अब सामूहिक विवाह समारोह कुशीनगर में होगा इसकी तिथि जल्द ही तय होगी।
सामाजिक संतुलन की भावना का संदेश देता है मंत्रिमंडल विस्तार : योगी
उन्होंने कहा कि जो पंजीकृत श्रमिक घर पर भी अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं उसे भी 55 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । इस क्रम में आगे उन्होंने रामावतार प्रसाद, नेपाल ,मदन यादव और जीतेंद्र को घर पर शादी के लिए चेक भी प्रदान किया।
उन्होनें कहा “ हम आपके हैं और आप हमारे हैं। आपने हम पर विश्वास जताया तो हम आपके परिवार के सदस्य हैं। बेटे और बेटियों को पढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि चाहे गरीबी आड़े आवे किंतु चुनौतियों को स्वीकार करें और अपने बच्चे को पढ़ावें।”