Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक से हार के बाद संतुष्ट हैं Mohammad Nabi, बोले- अफगानिस्तातन अंत तक लड़ी

नई दिल्ली। अफगानिस्‍तान की टीम को अपने पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के खिलाफ शुक्रवार रात को पांच विकेट से करीबी हार झेलनी पड़ी। एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि मैच फंस गया है और अफगानिस्‍तान इसे जीत लेगा लेकिन 19वें ओवर में चार छक्‍के जड़कर आसिफ अली ने मुकाबले के एक तरफा बना दिया। मैच के बाद अफगानिस्‍तान की टीम के कप्‍तान मोहम्‍मद नबी ने टीम के प्रदर्शन पर संतुष्‍टी जताई।

पणजी में बोलीं दीदी- कांग्रेस के कारण स्ट्रांग हुए मोदी, क्षेत्रीय दलों से होगा समझौता

वहीं, कप्‍तान नबी ने कहा, हमने अच्‍छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन इस पिच पर यह लक्ष्‍य सही था। हमने चर्चा की थी कि 150 रन इस पिच पर सही रहेंगे। यही सोच रखते हुए मैच को हम अंत तक लेकर गए। आखिरी के कुछ ओवरों में हमें काफी रन मिल गए थे। मुझे लगता है कि इस पिच पर तीन स्पिनर सही थे। राशिद ने सही वक्‍त पर गेंदबाजी की और हम गेंद को गहराई तक लेकर गए। 19वें ओवर में आसिफ अली ने शानदार बल्‍लेबाजी की। आज के मैच के दौरान काफी सकारात्‍मक चीजें हुई। हम अंत तक अच्‍छा मैच खेले।

जीत पर बाबर आजम ने कहा, हमें परिस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करनी थी। गेंदबाजों ने शुरू में शानदार गेंदबाजी की, हालांकि 15-20 रन ज्यादा दे दिये। किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है, योजना बनायी थी।

बता दें कि ‘मैन आफ द मैच’ आसिफ अली ने सात गेंद में चार छक्के जड़कर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर रहते जीत दिलायी जिससे पहले बाबर आजम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Exit mobile version