मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद मोनाली ने शो छोड़ा और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं।
पहले मोनाली (Monali Thakur) को दिनहाटा के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था। फिर उन्हें कूचबिहार शहर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। कुछ समय बाद जब मोनाली को ठीक महसूस हुआ तब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं। जानकारी के मुताबिक, दिनहाटा फेस्टिवल पश्चिम बंगाल के इसी शहर में हो रहा है। मंगलवार की रात फेस्टिवल की सबसे बड़ी हाईलाइट मोनाली थीं। उनके इतंजार में कूचबिहार और दिनहाटा के फैंस शाम से खड़े थे।
फेसबुक पर मोनाली (Monali Thakur) का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो गाते-गाते बेहोशी की हालत में दिख रही हैं। गाना गाते हुए वो अचानक से रुक जाती हैं। वो अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहती हैं वो बीमार हैं। इसलिए आगे परफॉर्म नहीं कर पाएंगी। शो रद्द होने की कगार पर है।
मोनाली (Monali Thakur) पिछले साल 11 दिसंबर में चर्चा में आई थीं। तब उन्होंने वाराणसी कॉन्सर्ट मिस मैनेजमेंट की वजह से बीच में छोड़ दिया था। मोनाली ने कॉन्सर्ट पूरा न करने के लिए ऑडियंस से माफी मांगी थी। वायरल वीडियो में सिंगर ने स्टेज से मैनेजमेंट कंपनी को सही इंतजाम ना करने के लिए लताड़ लगाई थी।
कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
वर्कफ्रंट पर मोनाली ने अपनी सुरीली आवाज में कई हिट सॉन्ग इंडस्ट्री को दिए हैं, इनमें सवार लूं, मोह मोह के धागे शामिल हैं। फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए मोनाली को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।