नई दिल्ली| रिएलिटी शो बिग बॉस 14 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इस सीजन को प्रमोट करने के लिए एक्स कंटेस्टेंट्स सामने आ रहे हैं। हाल ही में हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के लिए प्रोमो शूट किया है। हिना और गौहर के प्रोमो जारी भी हो चुके हैं, जिसे बहुत पसंद किया गया। चर्चा थी कि बिग बॉस की स्पेशल गेस्ट की लिस्ट में मोनालिसा का भी नाम है। यह भी बताया गया था कि वह शो के लिए जल्द ही प्रोमो शूट करेंगी।
राज्यसभा ने अपना कार्यकाल पूरा करने वाले 9 सांसदों को दी विदाई
अब इस मामले में मोनालिसा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोनालिसा ने बिग बॉस 14 की स्पेशल गेस्ट में शामिल होने की बात को खारिज कर दिया है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा है कि उनके बिग बॉस 14 में होने की खबरें गलत हैं और न ही वह कोई प्रोमो शूट कर रही हैं।
कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ के केस में संजय राउत को मिला झटका
बता दें कि 3 अक्टूबर से बिग बॉस 14 का प्रीमियर होगा। शो के ऑनएयर से पहले मेकर्स ने इसका प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें गौहर खान एक अलग अंदाज में नजर आईं।