Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद का मानसून सत्र : लोकसभा के पांच सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव

संसद का शीतकालीन सत्र winter session of Parliament

संसद का शीतकालीन सत्र

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसी बीच लोकसभा के पांच सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच की गई जिसमें पांच सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कंगना को मिला एक और झटका, BMC ने कंगना के घर में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा

अभी बाकी सांसदों का परीक्षण किया जा रहा है। कोरोना संकट के चलते इस बार संसद सत्र काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। सत्र के दौरान सांसदों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस बार लोकसभा की कार्यवाही चार घंटे के लिए चलेगी। शून्य काल की अवधि को भी कम करके आधा घंटा कर दिया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि तीन दिन हो गए हैं। हम अभी भी अपनी कोविड-19 रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। निजी केंद्रों से कोरोना जांच कराने वाले कुछ सहयोगियों को इसकी रिपोर्ट मिल गई है ,लेकिन हम इसके लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। इसके लिए किसी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इस बार के सत्र में विपक्ष की ओर से भारत-चीन विवाद, कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मुद्दे उठाये जा सकते हैं। बता दें कि साल 2017 में देश की सुरक्षा का हवाला देकर मोदी सरकार ने डोकलाम पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया था। इस बार के सत्र से प्रश्नकाल को भी हटा दिया गया है।

मार्च के महीने में लॉकडाउन के ऐलान के कुछ दिन पहले ही संसद का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस साल जून के महीने में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। ऐसे में विपक्ष ये मुद्दा इस बार के सत्र में जोरशोर से उठाने की तैयारी में है।

श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए लगा 7 साल का बैन हुआ खत्म

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से कोविड-19 जांच करायी। राज्यसभा के सभी सदस्यों के लिए सत्र में भाग लेने से पहले प्रत्येक सदस्य को कोविड-19 (आरटी-पीसीआर) परीक्षण कराना जरूरी है। सदस्यों से कहा गया है कि वे सत्र शुरू होने से पहले 72 घंटों के अंदर अपनी जांच कराएं। वे संसद भवन परिसर में या सरकार द्वारा अधिकृत किसी अस्पताल या लैब में अपनी जांच करा सकते हैं।

ऐसा होगा मानसून सत्र का पूरा कार्यक्रम

लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग पालियों में सुबह नौ बजे से एक बजे तक और तीन बजे से सात बजे तक चलेगी। शनिवार तथा रविवार को भी संसद की कार्यवाही जारी रहेगी। संसद सत्र की शुरुआत 14 सितम्बर को होगी और इसका समापन एक अक्टूबर को प्रस्तावित है। सिर्फ पहले दिन को छोड़कर राज्यसभा की कार्यवाही सुबह की पाली में चलेगी जबकि लोकसभा शाम की पाली में बैठेगी।

Exit mobile version