Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच माह में कोरोना से ज्यादा लोगों ने की आत्महत्या : रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव Ram Gopal Yadav

रामगोपाल यादव

 

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में कोरोना के कारण बढ़ती बेरोजगारी और मानसिक अवसाद का मुद्दा सदन में उठाया। यादव का कहना है कि कोरोना के कई फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं। इससे यहां काम करने वाले लोग और फैक्ट्री के मालिक दोनों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है।

‘साथ निभाना साथिया 2’ शो में फिर राशि बेन बनकर वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस

रामगोपाल यादव ने कहा कि कोरोना के कारण बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ी है, जिससे लोगों के मन में मानसिक तनाव और अवसाद बढ़ा है। इस वजह से आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नोएडा का उदाहरण देते हुए सपा सांसद ने कहा कि पिछले चार-पांच महीने में नोएडा में कोरोना 44 लोगों की मौत हुई है, लेकिन आत्महत्या के कारण 165 लोगों की जान गई है।

रामगोपाल यादव ने सरकार से भत्ता देने की मांग

रामगोपाल यादव का कहना है कि कई परिवार भुखमरी की समस्या से गुजर रहा है। ऐसे में परिवार के गुजारा के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने सरकार से प्रत्येक परिवार के लोगों को 15000 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे परिवार के सभी लोगों का पेट भरेगा और वह मानसिक अवसाद की समस्या से भी एक हद तक छुटकारा पा सकते हैं।

Exit mobile version