Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

23 हजार से अधिक पक्षियों को किया जाएगा दफन, ये है बड़ी वजह

Bird Flu

Bird Flu

मुंबई। ठाणे जिले की शहापुर गांव में 300 मुर्गियों (Hens) तथा बतख (ducks) की बर्ड फ्लू (Bird Flu) से मौत हुई है। जिलाधिकारी ने इस गांव को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी किया है।

इस गांव में 23 हजार मुर्गियों तथा बतख (23 thousand birds) को जमीन में दफन (buried) करने की तैयारी की जा रही है। गांव में एक किलोमीटर की परिधि में मुर्गों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बर्ड फ्लू के मद्देनजर इटावा सफारी पार्क में हाई अलर्ट जारी, पक्षियों पर पैनी नजर

ठाणे जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाउसाहेब दांगड़े के अनुसार शहापुर के वेहलोली गांव के मुक्तजीवन सोसाइटी के फार्महाउस में 300 मुर्गियों तथा बतख की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। इसलिए इसके नमूने प्रयोग शाला में भेजे गए थे।

आज प्रयोगशाला से इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की रिपोर्ट आई है। इसी वजह से जिला प्रशासन ने इस गांव को सील कर दिया है।

दिल्ली में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, मृत पाए गए पक्षियों की जांच में हुई पुष्टि

गांव की तकरीबन 23 हजार मुर्गियों तथा अन्य पक्षियों को खत्म करने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version