लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिह एयरपोर्ट पर गुरुवार को दुबई से राजधानी लखनऊ आए यात्री के पास से अड़तीस लाख रुपए से अधिक का सोना बरामद हुआ है। बरामद सोने का वजन 729 ग्राम था। कस्टम अधिकारियों द्वारा यात्री से पूछताछ करने पर वह कुछ भी न तो बता सका और न ही कोई रिकॉर्ड ही दिखा सका। सोने को जब्त कर कस्टम विभाग आगे की कार्यवाई करने मे लग गया है।
सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को दुबई से राजधानी लखनऊ विमान संख्या ई एक्स 1194 से उतरे एक यात्री के पास से 729 ग्राम सोना बरामद किया गया है। यात्री के पास बरामद सोने की कीमत 38,12 670 रुपए बताई जा रही है।
क्रिसमस और नव वर्ष पर हुडदंगियों से निपटने के लिए विशेष इंतजाम, होगी सख्त कार्रवाई
उप आयुक्त एयरपोर्ट निहारिका लाखा के मुताबिक सोने को फॉयल के रूप में ढालकर अपने ट्रॉली बैग में छिपा कर रखा था। जब्त किए गए सोने को खिलौनों जे बॉक्स व ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में फिक्स किए गए कार्ड बोर्ड में छिपाया गया था।
कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क की प्रविधानों के तहत जब्त किया गया है और जांच पड़ताल में साथ ही आगे की कार्यवाई की जा रही है। आयुक्त सीमा शुल्क वेदप्रकाश शुक्ला ,के सफल निर्देशन में किया गया है।
इनके साथ जांच पड़ताल में निहारिका लाखा उप आयुक्त व इनकी टीम के सदस्यों में संजय मिश्रा ,ए पी सिह ,शैलेन्द्र कुमार शुक्ला अधीक्षक ,सुरेश चंद्रा ,के सी एम त्रिपाठी ,फरहा ,ऑफरीन शामिल थी।