सूबे में तैनात 40 से अधिक आइपीएस अधिकारियों को नये साल पर पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की 27 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों के नामों पर मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि पदोन्नति के बाद बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादलों किये जाएंगे। इसमें कई जिलों के पुलिस कप्तान से लेकर एडीजी, आईजी और डीआईजी भी शामिल हैं।
गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 2008, 2004 व 1997 बैच के आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान के नामों पर विचार होगा। 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, डा.जीके गोस्वामी व भजनी राम मीणा के नामों पर आइजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति प्रदान किए जाने पर विचार होगा। जीके गोस्वामी वर्तमान समय में आईजी एटीएस के पद पर तैनात हैं।
वहीं 2004 बैच के तीन आइपीएस अधिकारियों को डीआइजी से आइजी के पद पर पदोन्नति मिलेगी। इनमें डीआइजी डा.प्रितिंदर सिंह, लव कुमार व चंद्र प्रकाश द्वितीय के नामों पर विचार होगा। इसके अलावा 2008 बैच के लगभग 20 अधिकारियों को एसपी से डीआइजी के पद पर प्रोन्नति मिलेगी।
लखनऊ कमिश्नरेट में बीबीडी बनेगा नया थाना, सीएम योगी ने दिए निर्देश
लगभग 14 आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किए जाने पर विचार होगा। सुलतानपुर, आगरा, वाराणसी देहात, देवरिया व सीतापुर समेत छह जिलों में तैनात एसपी पदोन्नति पाकर जल्द डीआइजी बन जाएंगे।