Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिछले दस दिनों में एक करोड़ से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच, नए मामलों की संख्या घटी

corona 25

corona 25

नई दिल्ली। नियमित तौर पर किए जा रहे परीक्षणों के कारण ही कोरोना के नए मामलों में कमी आई है।’ मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 11 दिनों में लगातार 40,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में, देश में सिर्फ 31,521 लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। बयान में कहा गया है, ‘भारत में इस दौरान 37,725 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों में कमी आई है। देश में फिलहाल 3,72,293 सक्रिय मामले हैं।’ मंत्रालय ने बताया कि दैनिक नई मौतें पिछले पांच दिनों से 500 से कम दर्ज की गई हैं।

SSC CHSL 2020: इन 4726 नौकरियों के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक

भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक 15 करोड़ सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है, जिसके मुताबिक कुल परीक्षणों में से एक करोड़ टेस्ट पिछले दस दिनों में किए गए हैं। मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 9,22,959 सैंपलों का परीक्षण किया गया है। जिसके बाद परीक्षणों की कुल संख्या बढ़कर 15,07,59,726 तक पहुंच गई है।

नए संसद भवन की आधारशिला रख रहे पीएम मोदी, सभी सुविधाओं से होगा परिपूर्ण

बयान में आगे कहा गया है कि अभी तक देश में कुल 92,53,306 रिकवरीज हो चुकी हैं। रिकवरी दर में सुधार होकर यह 94.44 फीसद हो गया है। महाराष्ट्र में 5,051 लोग पिछले 24 घंटों में कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि केरल और दिल्ली में क्रमशः 4,647 और 4,177 नई रिकवरीज दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4,981 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि केरल में 4,875 और पश्चिम बंगाल 2,956 नए मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version