इटावा। जिले के कोतवाली क्षेत्र में मन्दिर में श्रद्धालुओं के आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि शहर में स्थित ऐतिहासिक काली वाहन मंदिर में पूजा करने आयीं तीन महिलाओं ने अपने आभूषण चोरी होने की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आगरा जिले के शाहगंज क्षेत्र की निवासी मां-बेटी को हिरासत (Arrested) में ले लिया। स्थानीय थाना पुलिस से दोनों मां बेटी की कारगुजारियों के बारे में जानकारी मांगी गयी।
पता चला कि महिला ने अपनी बेटियों और साथियों की मदद से जयपुर, आगरा और मथुरा मुरैना जैसे स्थानों पर मन्दिरों में श्रद्धालुओं से चाेरी की वारदातें की हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से चुराई गयी सोने की चैन बरामद की। अन्य सामान की तलाश की जा रही है।