जयपुर। बीकानेर जिले के गजनेर थाना इलाके में गुरुवार देर झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी जिंदा जल (Burnt Alive) गई। महिला के पति की समय रहते आंख खुल गई, जिससे वह बाहर निकल गया।
गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना इलाके के चांडासर गांव की है। जहां एक झोपड़े में रेंवतराम सांसी, पत्नी ममता सांसी (22) और एक साल की बेटी खुशी के साथ सो रहा था। रात को अचानक एक बजे झोपड़े में आग लग गई। रेंवतराम की आंख खुल गई। वह बाहर निकल गया।
इसी दौरान झोपड़ी नीचे गिर गई। ममता और एक साल की बेटी को बाहर नहीं निकाला जा सका। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मां-बेटी की मौत (Burnt Alive) हो चुकी थी। इधर लूणकरनसर निवासी ममता के पिता इसरराम ने उसकी बेटी और दोहिती को रेंवतराम, ससुर रामलाल और सास गीता ने एक राय होकर जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकरी ने बताया कि ममता और रेंवतराम की शादी करीब साढ़े तीन साल पहले 17 मई 2019 को हुई थी। दोनों के बीच कई बार अनबन हुई तो बात पीहर तक पहुंचती रहती थी। इसी कारण पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज कर जांच कर रही है।