Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां-बेटी आत्मदाह केस : कांग्रेस नेता समेत 4 पर केस दर्ज, MIM नेता कदीर खान गिरफ्तार

मां-बेटी आत्मदाह केस

लखनऊ। लखनऊ में सोमवार को सीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अमेठी में MIM जिला अध्यक्ष कदीर खान, अमेठी कांग्रेस के नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है। इसके अलावा आसमा और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस षडयंत्र में आया है। पुलिस ने आसमां और कदीर खान को गिरफ्तार कर लिया है।

विधानभवन के सामने महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास, देखे विडियो

बता दें कि अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने शुक्रवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी।

दोनों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। महिलाओं का आरोप है कि वे एक महीने से पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थीं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के जामो में रहने वाले अर्जुन और 3 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

अमेठी की रहने वाली पीड़ित महिला गुड़िया ने अपनी बेटी के साथ लोक भवन के बाहर अचानक अपने आप को आग लगा ली थी। इस दौरान मां 80% जल गई जबकि उसकी बेटी 40% जल गई। लखनऊ पुलिस के मुताबिक एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

आईजी नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में हैं तैनात

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे बताया कि इन चारों ने दोनों मां बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाया था। पहले ये दोनों कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां अनूप पटेल से इनकी बात हुई थी। पुलिस ने आसमां और कदीर खान को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकभवन पर घटना के समय तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ महिला द्वारा खुद को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version