फिरोजाबाद थाना नारखी पुलिस ने विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी सास व देवर को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव लाल गढ़ी निवासी जय ललिता (25) पत्नी आकाश की संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगने से मौत हो गयी थी। मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना नारखी पुलिस ने मंगलवार को दहेज हत्या के आरोप में मृतका की सास शीला देवी पत्नी मानपाल व देवर गजेन्द्र पुत्र मानपाल निवासी लाल गढ़ी नारखी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।