इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे मां बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले बुधवार शाम सरेआम एक युवक ने लोहे की रॉड से अपनी मां के साथ मिलकर के गांव के ही दो लोगों के ऊपर हमला कर दिया था, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरे युवक की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान तीसरे दिन मौत हो गई थी। आरोपी घटना को अंजाम देकर मां बेटा फरार हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने दोनो मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सैफई इलाके के झिंगूपुर गांव वासी बृजेश कुमार के 26 वर्षीय पुत्र कृष्ण चंद उर्फ केडी ने लोहे की राड से गांव के ही रघुराज सिंह के रामवीर सिंह (40) पर हमला कर दिया था। उसकी चीख पुकार सुनकर गांव के नेत्रपाल सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अनलेश यादव अपने घर के सामने लगे हेडपंप ठीक कर रहा था। जो अचानक से शोर सुनकर बचाने के प्रयास में आगे बढ़ा तो आरोपी युवक ने उसके सिर में भी हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। घटना के वक्त आरोपी युवक की मां मीरा देवी साथ में थी। दोनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे थे। और रामवीर के शव को कब्जे में लिया था और घायल अनलेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां अंनलेश नें शनिवार को दम तोड़ दिया था ।
मृतक रामवीर के भाई चरण सिंह की तहरीर पर आरोपी युवक केडी उर्फ कृष्ण चन्द्र के खिलाफ धारा 302 एवं 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।पुलिस ने जांच शुरू की थी। घटना के तीसरे दिन घायल दूसरे युवक की भी मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने विवेचना में आरोपी युवक की मां मीरा देवी का नाम शामिल किया था और दोनों को 302 का मुलजिम बनाया था।