प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल चोर (thief) को गिरफ्तार (arrested) किया है। उसकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
कुण्डा थाना क्षेत्र कब मनगढ़ धाम मन्दिर के सामने से एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी। इस मामले में मुकदमा दर्जकर पुलिस पुलिस चोर की तलाश में थी।
पुलिस ने थाना क्षेत्र लालगंज के ग्राम कटरा दुग्धापुरवारा से उक्त घटना से संबंधित अभियुक्त अभिषेक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से उक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त की गई एक मोटर साइकिल बरामद की गई। साथ ही उसकी निशानदेही एक और मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को भी चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।