Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Motorola ने अपने लेटेस्ट फ़ोन Moto G40 Fusion को क्या महंगा

Motorola has made its latest phone Moto G40 Fusion expensive

Motorola has made its latest phone Moto G40 Fusion expensive

जैसा की हमने आपको कुछ ही महीने पहले ही बता दिया था कि जल्द स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ने वाली हैं। इसका असर दिखने लगा है। दरअसल आज Motorola ने अपने लेटेस्ट फोन Moto G40 Fusion को भारत में महंगा कर दिया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आने वाले इस बजट फोन की कीमत में इजाफा हो गया है। बता दें कि Moto G40 Fusion को 13,999 रुपये में भारत में उतारा गया था। अब इसकी नई कीमत 14,499 रुपये हो गई है।

इतने रुपये बढ़ी कीमत Moto G40 Fusion की कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है। यह स्मार्टफोन प्राइस हाइक के बाद अब 13,999 रुपये की बजाय 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की नई कीमत 16,499 हो गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर वैरिएंट में उतारा था जो डायनेमिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैंपेन कलर हैं।

Tecno ने लॉन्च किया अपना Pova 2 का स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Moto G40 Fusion की खासियत Moto G40 Fusion में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले और 6,000 एमएएच की बैटरी है। फीचर्स की बात करें तो Moto G40 Fusion में 6.8 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट है। Snapdragon 732G चिपसेट को 6GB रैम और 128GB देशी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी को 64MP ट्रिपल-लेंस सेटअप द्वारा कंट्रोल किया जाता है। मेन लेंस के अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर भी है। इसके अलावा, आपको सेल्फी और वीडियो के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। अन्य फीचर्स में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac, कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

 

 

 

Exit mobile version